पीडीए जन चौपाल में गरजे सपाई, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 18, 2025

पीडीए जन चौपाल में गरजे सपाई, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

डबल इंजन सरकार पर किया जमकर हमला

गरीब-किसान परेशान, महंगाई पर सवाल

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष अनुज सिंह यादव ने मानिकपुर विधानसभा के सिद्धपुर ग्राम पंचायत की पीडीए जन चौपाल में भाजपा सरकार पर तीखे हमले बोले। कहा कि डबल इंजन की सरकार गरीब, किसान, मजदूर व महिलाओं के हक की योजनाओं को सिर्फ कागजों तक सीमित रख रही है। जनता को योजनाओं का लाभ देने के बजाय केवाईसी व ऑनलाइन प्रक्रियाओं के चक्कर में फंसा रही है। आगे कहा कि योगी सरकार महंगाई, बेरोजगारी व दलित-आदिवासियों पर हो रहे अन्याय पर आंखें मूंदे बैठी है। दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पीडीए समर्थकों को प्रशासनिक तंत्र के माध्यम से प्रताड़ित किया जा रहा है। जनता से अपील की कि भाजपा सरकार की साजिशों को पहचानें व अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें। वहीं अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता मानसिंह पटेल ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर के संविधान ने ही दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों व महिलाओं को न्याय दिलाया है। कहा कि

 पीडीए जनचौपाल में सपाई

आज भी 10 प्रतिशत प्रभुत्ववादी व सामंतवादी लोग संविधान का विरोध कर रहे हैं व चाहते हैं कि दलित-पिछड़ा समाज फिर से हाशिये पर चला जाए। पीडीए प्रवक्ता सुभाष पटेल ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में पिछड़ों, दलितों व आदिवासियों के आरक्षण को खत्म कर दिया गया है व देश की संपत्ति उद्योगपतियों को बेची जा रही है। कहा कि किसान, मजदूर, नौजवान व छोटे व्यापारी भाजपा सरकार की नीतियों से पूरी तरह आक्रोशित हैं। कार्यक्रम में संजय पटेल, चन्ना प्रजापति, मनुवा वर्मा, राजेश प्रजापति, शिवसागर प्रजापति, राम सहाय वर्मा, राजेंद्र वर्मा, तीरथ वर्मा, उषा प्रजापति, नथिया प्रजापति, कंचनिया प्रजापति, गिरजा देवी, शिव संपत सिंह पटेल, परसन वर्मा, सुरजीत कुशवाहा, चंद्रशेखर वर्मा, बोडरा प्रजापति, चुनबाद प्रजापति, चेतन प्रजापति, गया प्रसाद पटेल समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।  


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages