अस्पतालों की कार्यप्रणाली पर डीएम का सख्त अल्टीमेटम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 28, 2025

अस्पतालों की कार्यप्रणाली पर डीएम का सख्त अल्टीमेटम

संस्थागत प्रसव में गिरावट पर सख्ती

आशाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी

सुधार या कार्रवाई? दो-टूक नीति

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर अब प्रशासन ने कसी कमर। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में बड़े फैसले लिए गए। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और लापरवाह कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। संस्थागत प्रसव में कमी, टीकाकरण की अनियमितता

 बैठक लेते डीएम

और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में लचर व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए। बैठक में सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, सीएमएस डॉ शैलेन्द्र सिंह, डॉ ओपी भास्कर, जिला पंचायत राज अधिकारी इन्द्र नारायण सिंह, यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि समेत स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।  


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages