बबेरू तहसील क्षेत्र के बड़ागांव के ग्रामीणों को जल्द मिलेगी सुविधा
बांदा, के एस दुबे । ग्रामीणों के द्वारा की जा रही मांग अब रंग लाती हुई नजर आ रही है। बबेरू तहसील क्षेत्र के बड़ागांव के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा के लिए जल्द ही सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग के अभियंता ने साढ़े तीन करोड़ से अधिक का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। बजट स्वीकृत होते ही चार किमी सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा। ग्राम पंचायत बड़गांव के ग्रामीणों तथा ग्राम उत्थान समिति के अध्यक्ष रामदेव सिंह पटेलए रोहित कुमारए उदयभानए सूरजपालए द्वारिका आदि के द्वारा सड़क निर्माण के लिए सांसद एवं जिलाधिकारी को अनेकों बार मांग पत्र दिए गए लेकिन ग्राम बड़ागांव में टावर के पास से ग्राम पल्हरी संपर्क
![]() |
सड़क निर्माण की मांग करते बड़ागांव के ग्रामीण |
मार्ग का निर्माण संभव नहीं हो सका। हालांंकि लोक निर्माण के अभियंता द्वारा सर्वे भी किया गया लेकिन ग्रामीणों को मार्ग निर्माण के आशा की किरण तब नजर आयी जब बीती 28 जनवरी को लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता द्वारा 4ण्700किमी0 लंबे संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए 3 करोड़ 57 लाख 14 हजार रुपये का इस्टीमेट बनाकर शासन को भेज दिया गया। ग्राम उत्थान समिति के अध्यक्ष ने कहा कि यदि इसमें विलंब हुआ तो वह लखनऊ जाकर जल्द बजट स्वीकृत कराने और मार्ग निर्माण कराए जाने का प्रयास करेंगे।
No comments:
Post a Comment