पीडीए संवाद यात्रा में गरजे सपा प्रदेश सचिव, सरकार पर जमकर साधा निशाना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 4, 2025

पीडीए संवाद यात्रा में गरजे सपा प्रदेश सचिव, सरकार पर जमकर साधा निशाना

मिल्कीपुर उपचुनाव व महाकुंभ भगदड पर कसा तंज

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव महेश कश्यप ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सपा पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की राजनीति करती है व उनके हक की लड़ाई लड़ रही है। कहा कि पीडीए 2027 में समाजवादी पार्टी को सत्ता तक पहुंचाएगा, इसलिए पार्टी जनता के बीच जाकर उन्हें जागरूक कर रही है। मिल्कीपुर उपचुनाव पर सवाल उठाते हुए महेश कश्यप ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया। कहा कि वहां डीएम व एसपी खुद चुनाव लड़ रहे हैं। सपा समर्थकों को मतदाता पर्चियां नहीं दी जा रही हैं, लेकिन इसके बावजूद पार्टी पूरी ताकत से संघर्ष करेगी। कुंभ में भगदड़ की घटना को लेकर भी सपा प्रदेश

 ज्ञापन देते कांग्रेसी

सचिव ने सरकार को घेरा। कहा कि जो सरकार हर घंटे स्नान करने वालों के आंकड़े जारी कर रही थी, वह अब भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं का डेटा क्यों नहीं दे रही? आरोप लगाया कि पत्रकारों को कवरेज से रोका जा रहा है। तंज कसते हुए कहा कि अगर भाजपा सरकार कुंभ को सही तरीके से नहीं करा सकती, तो सपा कार्यकर्ता श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान कराकर घर तक पहुंचाने का काम करेंगे। बयान सपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दिया गया, जिसमें सपा जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव, महासचिव सत्यनारायण पटेल, उपाध्यक्ष गुलाब खां, उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सीताराम कश्यप सहित अन्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages