डीएम और एसपी ने नरैनी तहसील में फरियादियों की सुनीं समस्याएं
सबसे ज्यादा राजस्व विभाग के 31 शिकायती पत्र आए
तहसील के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया
बांदा, के एस दुबे । नरैनी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 72 फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे। इन शिकायती पत्रों में मात्र पांच मामलों का मौके पर निस्तारण हो सका। शेष शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंपा गया। सबसे ज्यादा राजस्व विभाग के 31 मामले रहे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायती पत्रों के निस्तारण में लापरवाही न की जाए, गंभीरता से मामलों का निस्तारण करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विद्युत 06, राजस्व 31, पुलिस 06, विकास 08, आपूर्ति विभाग 06 एवं अन्य विभागों से सम्बन्धित 15 शिकायतें प्राप्त हुई, इस प्रकार कुल 72 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से मौके पर 5 शिकायतों का निस्तारण किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन शिकायतों को समयबद्धता एवं
![]() |
नरैनी तहसील में फरियादियों की समस्याएं सुनतीं डीएम व एसपी। |
गुणवत्ता के साथ निस्तारित किया जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम करौली के एक फरियादी द्वारा ग्राम के रास्ते में अतिक्रमण कर बन्द किये जाने की शिकायत पर तहसीलदार नरैनी को निरीक्षण कर समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिये। एक फरियादी द्वारा मण्डी परिषद के बाहर अतिक्रमण एवं गन्दगी को हटाये जाने के सम्बन्ध में अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम बसराही की एक फरियादी द्वारा परिवार रजिस्टर में नाम सही किये जाने के सम्बन्ध में आवेदन करने पर खण्ड विकास अधिकारी नरैनी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। समाधान दिवस में विद्युत विभाग से सम्बन्धित विद्युत भार एवं बिल संशोधन एवं विद्युत फीडर बदलने से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त होने पर अधिशाषी अभियंता विद्युत को शिकायत का शीघ्र समय से निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने गिरवां व हडहा के राजस्व कर्मियों द्वारा कार्यों में शिथिलता बरतने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील नरैनी में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, उप जिलाधिकारी नरैनी सत्यप्रकाश, पीडी डीआरडीए, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार नरैनी सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी जे. रीभा ने तहसील नरैनी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तहसील नरैनी में संग्रह अनुभाग, नजारत, भूलेख कार्यालय, अभिलेखागार, मदतादा पंजीकरण केन्द्र, भूलेख कम्प्यूटर कक्ष व अन्य पटलों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बडे बकायेदारों से जीएसटी व बकाये की वसूली के बारे में जानकारी ली। उन्होंने भूलेख कार्यालय में राजस्व ग्रामों के अभिलेखों के रखरखाव दुरुस्त रखने व पुराने अभिलेखों की राजस्व ग्रामवार सूची बनाकर व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश दिये। उन्होंने भूलेख कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने एवं खतौनी जारी करने की दर को अंकित कराये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार नरैनी एवं सम्बन्धित पटल सहायक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment