ग्राम पंचायत दिखितवारा के कुम्हारन पुरवा का मामला
बांदा, के एस दुबे । जनता दल युनाइटेट महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बताया कि ग्राम पंचायत दिखितवारा के कुम्हारन पुरवा में अराजकतत्वों ने शराब के नशे में महिलाओं से अभद्रता की। इस मामले पर पीड़ितों और जदयू नेता ने कार्रवाई किए जाने की मांग की है। जिला अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि ऐसी घटनाएं न केवल महिलाओं की सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि समाज की मर्यादा और शांति के लिए भी हानिकारक हैं। उन्होंने प्रशासन से हस्तक्षेप कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पार्टी ने यह भी मांग की है कि प्रभावित
![]() |
प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपती जदयू नेता व पीड़ित। |
क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। जेडीयू ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन द्वारा शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे व्यापक आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस बीच, स्थानीय महिलाओं ने भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है और प्रशासन से उचित कदम उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसे अराजकतत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई से ही गांव में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। ज्ञापन देने में शालिनी सिंह पटेल प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा, गरिमा सिंह जिला अध्यक्ष, ज्योती मौर्या तहसील अध्यक्ष अतर्रा, भुवनेश्वर तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष महुआ, शिवप्रसाद, कैलाश कुमार, रानी प्रजापति, कामता, शिव प्रसाद, वेलपतीया, शिवकांत, सोमवती, शांति, कोमल, राजकुमार के साथ जनता दल यूनाइटेड के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment