बालू खदानों में छापामारी से मची भगदड़ - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Tuesday, March 11, 2025

demo-image

बालू खदानों में छापामारी से मची भगदड़

संयुक्त टीम ने 4 बालू खदानों में छापामार कर ठोका 1.25 करोड़ का जुर्माना

फरवरी माह में संयुक्त टीम ने की अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई 

टीम ने करीब दो सैकड़ा से अधिक वाहनों को अवैध परिवहन में पकड़ा

राजू त्रिपाठी 

बांदा, के एस दुबे । जिले में चल रहे बालू के अवैध खनन व परिवहन के खेल पर अंकुश लगाने के लिए गठित संयुक्त टीम लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है और अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन बालू माफिया अपनी हरकतों से बाज आने को तैयार नहीं है। फरवरी माह में संयुक्त टीम ने जिले की चार बालू खदानों में छापामार कार्रवाई की और अवैध खनन पाए जाने पर करीब सवा करोड़ से अधिक का जुर्माना अधिरोपित किया है। वहीं फरवरी और मार्च माह में अभियान चलाकर करीब दो सैकड़ा से अधिक वाहनों को अवैध परिवहन व ओवरलोड के आरोप पकड़ा है और उन्हें संबंधित थानों के सुपुर्द किया है।

11bp06
खदान में बालू लोड करती पोकलैंड मशीन।

जिलाधिकारी जे.रीभा के निर्देश पर गठित राजस्व व खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने सदर तहसील के पथरी स्थित बालू खदान खंड संख्या 03 में छापामार कर स्वीकृत खनन क्षेत्र के बाहर करीब 6854.50 घनमीटर बालू का अवैध खनन पाया और 5 वाहन बिना ई-रवन्ना के पाए गए। जिसके चलते संयुक्त टीम ने खदान संचालक मयूरा बाक्साईट इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के निदेशक रवीश कुमार गम्बर निवासी बिलासपुर छत्तीसगढ़ के खिलाफ 63 लाख 19 हजार 50 रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया। ऐसे ही टीम के सदस्यों ने सदर तहसील के बेंदाखादर स्थित खदान खंड संख्या 03 में छापा मारा तो वहां स्वीकृत खनन क्षेत्र के बाहर करीब 3364.50 घनमीटर बालू का अवैध खनन मिला।

जिस पर खदान संचालक पहलवान ट्रेडर्स के प्रो.कैलाश सिंह यादव निवासी रायबरेली रोड लखनऊ के खिलाफ 30 लाख 28 हजार 50 रुपए का जुर्माना लगाया गया। जबकि सदर तहसील के मरौलीखादर स्थित खदान खंड संख्या 05 में भी स्वीकृत खनन क्षेत्र के बाहर 1150 घनमीटर बालू का अवैध खनन मिला, जिस पर खदान संचालक डेस्कान बिल्डटेक के निदेशक संजीव गुप्ता निवासी किदवई नगर कानपुर के खिलाफ 10 लाख 35 हजार रुपए का जुर्माना ठोका है। ऐसे ही नरैनी तहसील के निहालपुर स्योंढ़ा में संचालित बालू खदान में छापामार कार्रवाई के दौरान खनन क्षेत्र के बाहर 2452.50 घनमीटर बालू का अवैध खनन मिलने पर 22 लाख 7 हजार 250 रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। इसके अलावा संयुक्त टीम ने फरवरी माह में जहां कुल 74 ट्रकों को बालू का अवैध परिवहन करते पकड़ा था, वहीं मार्च माह के महज 9 दिनों में ही 133 ट्रकों को अवैघ परिवहन के आरोप में पकड़ा है। पकड़े गए ट्रकों को नजदीकी थानों के सुपुर्द कर दिया गया है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *