धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों से हटवाए अवैध लाउडस्पीकर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, March 5, 2025

धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों से हटवाए अवैध लाउडस्पीकर

फतेहपुर, मो. शमशाद । ध्वनि प्रदूषण (रेगुलेशन एंड कंट्रोल) रूल्स का उल्लंघन कर रहे धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर व ध्वनि विस्तारक यंत्रो को विशेष अभियान चलाकर हटवाए गए। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन पर बुधवार को जनपद में प्रातः चलाये गए अभियान के क्रम में मानक के विपरीत पाए गए 37

धार्मिक स्थल से हटवाए गए अवैध लाउडस्पीकर।

लाउडस्पीकर व ध्वनि विस्तारक यंत्रों को संवाद स्थापित कर उतरवाया गया। 75 लाउडस्पीकर व ध्वनि विस्तारक यंत्रों की ध्वनि कम कराते हुए मानक अनुरुप कराई गई। प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों को नियमों के पालन हेतु सख्त हिदायत भी दी गई। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages