नवरात्र के प्रथम दिन मढ़ीदाई मंदिर में श्रद्धालुओं ने टेका मत्था - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Sunday, March 30, 2025

demo-image

नवरात्र के प्रथम दिन मढ़ीदाई मंदिर में श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

सुबह होते ही मंदिर में पहुंचे श्रद्धालु, गूंज उठे घंटा-घड़ियाल

बबेरू/तिंदवारी, के एस दुबे । नवरात्रि के प्रथम दिन कस्बे के माँ मढी दाई अद्धभुत शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ रही श्रद्धालुओं ने मां मढीदाई में पूजा अर्चना कर बेलपत्र पुष्प चढ़ाकर नारियल और प्रसाद चढ़ाने के साथ ही घट स्थापना कर व्रत शुरू किया। नौ दिवसीय व्रत के दौरान धार्मिक भावनाओं से पूरा कस्बा ओतप्रोत रहता है। कस्बे के प्रसिद्ध मां मढी दाई व अद्भभुत शिव मंदिर में आज सुबह से श्रद्धालुओं के पूजा अर्चना के लिए विशाल भीड़ रही श्रद्धालुओं ने बेलपत्र पुष्प दूध दही शहद व जल चढ़ाकर व अन्य सामग्री चढ़ाकर पूजा अर्चना कर घरों में आकर जवारा बोये और मन्नते पूरी करने के लिए नौ दिन का अनुष्ठान शुरू कर दिया। मुख्य चौराहे अद्धभुत शिव मंदिर में रविवार सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। मां मढी दाई मे नौ दिन मेला लगता है। दूर-दूर के दुकानदार आकर अपनी दुकानें लगाए हैं, इनमें श्रद्धालु जमकर खरीदारी कर रहे हैं। क्षेत्र के यमुना

30bp10
मां मढ़ीदाई मंदिर में पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु।

नदी के बाकल के प्रसिद्ध जोगनी माता में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ रही। अपनी मन्नते पूरी करने के लिए दूर-दूर से भक्त यहां दर्शन व पूजा-अर्चना कर पुष्प लाभ अर्जित करते हैं। इसी क्षेत्र के दिवालयो शिवालयों में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। कस्बे व क्षेत्र में पुलिस बल लगा रहा। इधर, तिंदवारी क्षेत्र में चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष का रविवार को पहला दिन है। पहले दिन माता के शैलपुत्री रूप की पूजा होती है। नए साल के पहले दिन बेंदा घाट के आदि शक्ति काली मंदिर ,मुंगुस गांव में विराजमान शीतल माता धाम मंदिर, सिंह वाहिनी मंदिर, नगर के देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ है। सुबह से ही लोग मंदिर पहुंच रहे हैं। हर कोई नए साल की शुरुआत पूजा-अर्चना के साथ कर रहे है। चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन नगर के सभी देवी मंदिरों में रविवार सुबह से ही पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। इस अवसर पर मंदिरों में रामचरितमानस का पाठ ,मुंडन ,कथा, देवी पूजा के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। सिंह वाहिनी मंदिर के पुजारी राजेश शर्मा ने बताया कि भक्तजन अपनी मुरादे पूरी होने पर माता के दरबार में चढ़ावा चढ़ाते हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *