बांदा, के एस दुबे । शिशु शिक्षा निकेतन खिन्नीनाका में विगत सत्र मे अंक पत्र के साथ प्रथम, द्वितीय, स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम शुरू होने के पूर्व संस्थापक स्वामी प्रेमप्रकाश शुक्ल को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। विधालय की संरक्षिका मीरा तिवारी ने मुख्य अतिथि प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी का सम्मान कर स्वागत किया। प्रधानाचार्य पूनम ने अंत में आभार व्यक्त किया। धीरेंद्र पाण्डेय ने सभी छात्रो को प्रोत्साहित
![]() |
बच्चों को पुरसकृत करते प्रद्युम्न दुबे लालू। |
किया। प्रबंधक श्री प्रकाश शुक्ल पिंटू ने विधालय परिवार बच्चों, शिक्षकों को धन्यवाद दिया। साथ मे अगले वर्ष और शिक्षा देने की प्रेरणा दी। मुख्य अतिथि प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे ने कक्षा 5 मे प्रथम स्थान सूरज सोनी, कक्षा 4 मे कु परी, कक्षा 3 मे अंश कक्षा 2 मे विराट, कक्षा 1 मे सौरभ, के साथ शिशु कक्षा के छात्रो को भी पुस्कृति किया गया।
No comments:
Post a Comment