स्वयं सेवकों ने मनाया भारतीय नव वर्ष, लगाया तिलक - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Sunday, March 30, 2025

demo-image

स्वयं सेवकों ने मनाया भारतीय नव वर्ष, लगाया तिलक

डॉ. केशवराम बलिराम हेडगेवार को अर्पित किए गए पुष्प

बबेरू, के एस दुबे । राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ ने सरस्वती पुरम मे नगर के स्वयंसेवकों द्वारा पूर्ण गणवेश मे पहुंचकर सर संघ चालक डाॅ. केशवराव बलिराम हेडगेवार प्रमाणकर भारतीय नव वर्ष का कार्यकम मनाया। इस अवसर पर संह के सह प्रान्त सेवा प्रमुख जमुना प्रसाद ने उदबोधन मे उपस्थित स्वयं सेवको से कहा कि संघ विजयादशमी से अपना शताब्दी वर्ष मनाएगा क्यो कि आने वाले विजयादशमी को संघ के100 पूर्ण होगे जो1925 ई मे स्थापना की गयी थी और आगे वक्ता ने पंच परिवर्तन के द्वारा सामाजिक सदभाव कुटुम्ब प्रबोधन स्वभाव पर्यावरण एव नागरिक कर्तव्य के

30bp09
कार्यक्रम के दौरान मौजूद स्वयंसेवक।

माध्यम से सामाजिक परिवर्तन का कार्य करेगी और संघ विचार घर घर पहुंचाने का कार्य गृह सम्पर्क अभियान के माध्यम से अपने कार्यो को आगे बढ़ाने का काम करेगा इस अवसर पर नगर संघ चालक डा राजेश नगर कार्यवाह अमरनाथ नगर शरीरिक अभय नगर प्रचार दुर्गेश, अनूप जिला प्रचार हरिताकर जिला सेवा नरेन्द्र, चैयरमैन डा विवेकानन्द गुप्ता, अशोक शिवहरे , खण्डसंघ चालक कामता प्रसाद, सत्यम वेदमित्र यश कुमार सुशील अशोक उपाध्याय बलराम श्यामजी लवरुद आदि स्वय सेवक मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *