भारतीय जनता पार्टी की नेता ने जिला प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
बांदा, के एस दुबे । जिले के महुआ विकास खण्ड में तैनात पंचायत सचिव की कारगुजारी अब सुर्खियां बनने लगी है। भारतीय जनता पार्टी की नेता ने जिला प्रशासन से सचिव को निलंबित करते हुए उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है। कहा कि सरकारी योजनाओं पर जमकर गोलमाल किया जा रहा है। गौरतलब हो कि सचिव महुआ ब्लाक की करीब आधा दर्जन ग्राम पंचायतों का कार्य देख रहे हैं। इन पर सरकारी योजनाओं में गड़बड़ करने के गंभीर आरोप
![]() |
भाजपा नेता अनीता शुक्ला। |
हैं। इसी सिलसिले में भाजपा नगर मंत्री अनीता शुक्ला ने कथित सचिव के बारे में जनविरोध को गम्भीरता से लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग की है कि ऐसे भ्रष्ट पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करके उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। भाजपा नेत्री ने अपने बयान में कहा कि महुआ ब्लॉक के सचिव पर लग रहे भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोपों पर जिला प्रशासन संजीदगी नहीं दिखा रहा। भाजपा नेत्री ने जिलाधिकारी से सचिव को निलंबित किए जाने और उन पर लगे गंभीर आरोपों की जांच किए जाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment