महेश्वरी देवी मंदिर और काली देवी मंदिर में भोर सबेरे से उमड़े श्रद्धालु
सुरक्षा के लिहाज से मंदिरों के बाहर तैनात किए गए हैं पुलिस कर्मी
बांदा, के एस दुबे । चैत्र नवरात्र के पहले दिन रविवार को शहर के देवी मंदिरों में सोमवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। महेश्वरी देवी मंदिर और बाबूलाल चौराहा स्थित काली देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सुबह होते ही मंदिरों में माता रानी की जय-जयकार गुंजामयान होती रही। निर्धारित मुहूर्त पर श्रद्धालुओं ने घटना स्थापना करते हुए विधिवत पूजा-अर्चना की और नौ दिवसीय व्रत शुरू किया। जगत माता के दरबार में सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रही।
![]() |
महेश्वरी देवी मंदिर में मातारानी की पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु। |
रविवार से चैत्र नवरात्र शुरू हो गए। पहले दिन भोर होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ देवी मंदिरों की ओर चल पड़ी। मंदिर पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं ने मातारानी की प्रतिमाओं में जलाभिषेक किया और आरती-पूजा की। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने मातारानी को चुनरी भी ओढ़ाई। तमाम श्रद्धालुओं ने महेश्वरी देवी मंदिर और काली देवी मंदिर में दंडवती परिक्रमा की। मंदिरों में श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए मंदिर कमेटी पदाधिकारियों ने बैरिकेडिंग भी लगवाई है। बैरिकेडिंग में एक तरफ से पुरुष और दूसरी तरफ से महिला श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्था की गई है। मंदिर के अंदर भी स्वयंसेवी श्रद्धालुओं पर नजर रख रहे हैं। जगत माता के दरबार में श्रद्धालुओं ने रविवार को पहले दिन मत्था टेका और पूजा-अर्चना की। जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही। सुरक्षा के लिहाज से मंंदिर परिसर के बाहर पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है जो लगातार श्रद्धालुओं के साथ ही अराजकतत्वों पर विशेष निगाह रख रहे हैं। शहर के दो देवी मंदिरों के अलावा अन्य मंदिरों में भी धार्मिक कार्य शुरू कराए गए हैं।
मां विंध्यवासिनी के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
बांदा। गिरवां स्थित खत्रीपहाड़ परिसर में विराजमान मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के लिए भी रविवार को चैत्र नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ रही। मां विंध्यवासिनी पर्वत में दर्शन करने के लिए उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्य प्रदेश के भी श्रद्धालु आते हैं। प्रथम दिन श्रद्धालुओं ने मंदिर में विराजमान मातारानी के दर्शन किए। इसके साथ ही पर्वतत्पर मढि़या में विराजमान मातारानी मां विंध्यवासिनी का पूजन-अर्चन कर पुण्य लाभ अर्जित
![]() |
बाबूलाल चौराहा स्थित काली देवी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु। |
किया। गिरवां थाना पुलिस मेला परिसर में लगातार निगहबानी कर रही है। पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी मेला परिसर में तैनात किया गया है7 नवरात्र की अष्टमी को श्रद्धालुओं ीक जबरदस्त भीड़ देवी मंदिर में उमड़ती है। इसको लेककर मंदिर कमेटी पदाधिकारियों के साथ ही पुलिस ने भी व्यवस्थाओं को पहले से ही दुरुस्त कर लिया है।
No comments:
Post a Comment