सीएम व डीएम को पत्र भेजकर उचित कार्रवाई की करेंगे मांग
फतेहपुर, मो. शमशाद । उद्योग व्यापार मंडल की बैठक अभिषेक रायजादा के खलील नगर स्थित आवास पर संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में जिला पंचायत कर निर्धारण की अनियमित कार्यशैली से संगठन में रोष व आक्रोश व्याप्त रहा। जिला पंचायत कर निर्धारण विभाग जनपद की समस्त तहसीलों, कस्बों, ग्रामों के व्यापारियों को अनियमित नोटिस बांटकर व अनियमित कर निर्धारण करके शोषित कर रहा है। संगठन की अनेक इकाइयों ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसे उद्योग व्यापार मण्डल किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। शीघ्र ही संगठन का प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी को मांग पत्र देकर न्यायोचित कार्यवाही की मांग करेगा।
![]() |
बैठक में भाग लेते संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा व अन्य। |
संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा कि जिला पंचायत कर निर्धारण विभाग व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में बिना किसी मानक के नोटिस जारी करके व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है। व्यापारियों को बिना सार्वजनिक सुविधा प्रदान करके मनमानी तरीके से कर निर्धारण किया जाना अन्याय पूर्ण है। जिसे संगठन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रदेश संयोजक अनिल वर्मा ने कहा कि बिना सर्वे के व्यापारियों पर कर निर्धारण किया जाना बिना सुविधा के कर निर्धारण लिया जाना सरकार की मंशा के विरुद्ध है। संगठन मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजकर उचित कार्यवाही व उचित कर निर्धारण के साथ व्यापारियों के लिए प्रसाधन सुविधा, जलापूर्ति, विश्राम गृह, बस स्टैंड, उत्तम सड़के, बेहतर फुटपाथ आदि की मांग करेगा। इस अवसर पर संरक्षक हंसराज सोनी, प्रयागराज मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश बब्लू, गुप्ता राम उपाध्यक्ष, संजय श्रीवास्तव, अभिषेक रायजादा, रमेश सोनी, माधवेंद्र प्रताप सिंह, अनिल सोनी, वकील अहमद, प्रभाकर सिंह चौहान, मो0 इमरान, नरेश गुप्ता, मनोज मौर्या उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment