चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम प्रधानों के विरुद्ध लंबित जांच प्रकरणों के निस्तारण को लेकर समीक्षा हंई। बैठक में नामित जांच अधिकारियों के साथ लंबित मामलों की स्थिति पर चर्चा की गई। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन मामलों की जांच पूरी हो चुकी है, उनकी रिपोर्ट तत्काल प्रेषित की जाए। वहीं, जो जांच अभी लंबित हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत
![]() |
बैठक लेते डीएम |
करने के निर्देश दिए गए। कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अनावश्यक देरी पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। बैठक में सीडीओ श्रीमती अमृतपाल कौर, डीसी एनआरएलएम ओपी मिश्रा, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, परियोजना निदेशक सच्चिदानंद प्रसाद, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्रा, समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया सहित अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment