डीएम ने तीन पुस्तकों के कवर का किया विमोचन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, March 12, 2025

डीएम ने तीन पुस्तकों के कवर का किया विमोचन

एक्सिस कालेज के छात्रों ने लिखी हैं तीनों पुस्तकें

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के मुराइनटोला क्षेत्र से संचालित गीत गोविंद प्रकाशन चार वर्षों से साहित्यकारों एवं लेखकों की पुस्तक प्रकाशित कर उन्हें प्रकाशन क्षेत्र में बढ़ावा देने का काम कर रहा है। प्रकाशन ने एक्सिस कालेज के छात्रों की लिखी हुई तीन पुस्तकों के कवर का विमोचन बुधवार को जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह से करवाया। विमोचन में भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष सावन गुप्ता, एडवोकेट अभिषेक अग्रहरि, प्रकाशन के निवेशक दिव्यांश गुप्ता व

तीन पुस्तकों के कवर का विमोचन करते डीएम।

संचालक हार्दिक अग्रहरि उपस्थित रहे। फार्माकोग्सी प्रैक्टिकल मॉड्यूल पुस्तक के लेखक कासिम अंसारी, उपलेखक श्रेया चौधरी, कैफ अली एवं श्रुति केशरवानी हैं। टेस्टुक ऑफ जेनेटिक्स के लेखक दिव्या यादव, उपलेखक कासिम अली, डा. अविनाश सिंह व प्रीति शर्मा हैं। ह्यूमन एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी के लेखक कासिम अंसारी हैं। प्रकाशन के संचालक हार्दिक अग्रहरि ने बताया कि अब प्रकाशन शिक्षा क्षेत्र की पुस्तकें भी प्रकाशित करता है जो जनपद एवं इस क्षेत्र में रूचि रखने वाले छात्रों एवं प्रोफेसर के लिए लाभदायक है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages