पुण्यतिथि पर याद किए गए स्व0 छेदा लाल पाठक - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Wednesday, March 12, 2025

demo-image

पुण्यतिथि पर याद किए गए स्व0 छेदा लाल पाठक

पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि, मुतौर में स्मृति द्वार बनवाने की मांग

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला पत्रकार संघ (रजि.) के संस्थापक व मूर्धन्य पत्रकार स्व0 छेदालाल पाठक की पुण्यतिथि पर जनसंपर्क केंद्र कलेक्ट्रेट में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के पत्रकारों, छायाकार बंधुओ, समाजसेवियों व व्यापारियों ने उपस्थित होकर स्व0 पाठक जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके आदर्शा पर चलने का संकल्प दोहराया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल ने बताया कि स्व0 छेदालाल पाठक विशारद ने पत्रकारों के सहयोग से लगातार पत्रकारों के हितों की लडाई लडने व जनपद के विकास के लिये हमेशा प्रयासरत रहे। उनके अंदर पत्रकारिता के प्रति समर्पण एवं निष्ठा की भावना के साथ संघर्ष की अदभुत क्षमता थी। गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार विवेक श्रीवास्तव ने स्वर्गीय छेदा लाल पाठक के पैतृक गांव मुत्तोर में

7
स्व0 छेदालाल पाठक के चित्र पर पुष्प अर्पित करते पत्रकार।

उनके याद में एक स्मृति द्वार बनवाने की मांग की और विधायक विकास गुप्ता से मिलकर एक ज्ञापन देने की बात कही। गोष्ठी के अंत में सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र सिंह एवं जनपद के खागा तहसील के पत्रकार उग्रसेन गुप्ता की मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। गोष्ठी का संचालन संघ के महामंत्री सुरेन्द्र पाठक ने किया। गोष्ठी में प्रेस क्लब ऑफ यूपी के जिलाध्यक्ष मो. शमशाद, मनभावन अवस्थी, मलय पाण्डेय, रविंद्र सिंह, गुफरान नक़वी, जगत नारायण मिश्रा, धीरेन्द्र सिंह राणा, धीरेंद्र श्रीवास्तव धीरू, जतिन द्विवेदी, मलय पाण्डेय, मोहम्मद शाहिद, सुनील गुप्ता, पंकज मौर्या, सुनील मौर्या, आरबी चतुर्वेदी, अरुण कुमार, जगन्नाथ प्रजापति, इरफान, रमेश यादव, बबलू, प्रवीण कुमार, उमेश कुमार तिवारी, हथगाम के पत्रकार प्रमोद कुमार, संजय सिंह मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *