फतेहपुर, मो. शमशाद । आदर्श व्यपार मंडल गर्ग गुट के युवा जिलाध्यक्ष मो0 इमरान की ओर से रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया। इफ्तार में रोजेदारों के साथ संगठन के सदस्यों, गणमान्य लोगों ने पहुंचकर रोजेदारों का हौसला बढ़ाया। शहर के उत्तरी खेलदार मोहल्ला स्थित नेशनल पावर टूल्स सेल्स एंड सर्विस के संस्थापक व आदर्श व्यापार मंडल गर्ग गुट के युवा जिलाध्यक्ष मो. इमरान की ओर से रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने पहुंचकर रोज़ा इफ्तार किया। इफ़्तार कार्यक्रम में संगठन के सदस्यों, व्यापारी नेताओं ने पहुंचकर समाजिक सद्भाव एवं भाईचारे का संदेश दिया। आदर्श व्यापार मंडल गर्ग गुट के युवा जिलाध्यक्ष ने बताया
![]() |
रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल रोजदार व अन्य। |
कि इफ्तार कार्यक्रम में हिन्दू मुस्लिम सभी ने मिलकर रोजेदारों के साथ रोज़ा खोला। इफ्तार कार्यक्रम समरसता एवं भाईचारा बढ़ता है ऐसे कार्यक्रम समाज को एकता के सूत्र में पिरोने एवं सद्भावना बढ़ाने में महत्वपूर्व भूमिका अदा करते हैं। रोज़ा इफ्तार के बाद मुस्लिम समुदाय द्वारा नमाज़ अदा कर अल्लाह की बारगाह में अपने गुनाहों से माफ़ी एवं मग़फ़िरत की दुआएं की गई। इस मौके पर महामंत्री अनीश खान, उपाध्यक्ष मो0 आसिफ, मो0 दिलशाद, एहसान, मो0 सोनी, मो0 शाहबाज, फहीम, मो0 फैसल, मो0 फैजान, रवि तिवारी, कार्यालय प्रबंधक अहिल रहमान, पप्पू, फैजान अहमद मून, मो0 आमिर एडवोकेट आदि रहे।
No comments:
Post a Comment