डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में आब्दी टुडे ने स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह का किया आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 2, 2025

डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में आब्दी टुडे ने स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह का किया आयोजन

देवेश प्रताप सिंह राठौर, वरिष्ठ पत्रकार 

उत्तर प्रदेश 

झाँसी। जनपद के प्रतिष्ठित समाचार संस्थान आब्दी टुडे ने पत्रकारिता जगत में अपना 1 वर्ष पूर्ण कर लिया है। इस उपलक्ष्य में झांसी दुर्ग के समीप स्थित राजकीय संग्रहालय सभागार में स्थापना दिवस एवं पत्रकार सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के आगमन पर समाचार संस्थान के संचालक सुल्तान आफ्दी एवं नजमा आब्दी द्वारा मुख्य अतिथि का तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, डॉक्टर शशांक त्रिपाठी, शीतल तिवारी, रामगोपाल शर्मा एवं नगर निगम की


उपसभापति प्रियंका साहू उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों द्वारा पत्रकारिता की दशा और दिशा के संबंध में अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं मंचाचीन अतिथियों द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कलमकारों को प्रशस्ति पत्र, श्रीफल एवं पदक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉक्टर संदीप ने कहा पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करते हुए हमारे कई साथियों ने समाज हित के लिए अनेकों कार्य किए हैं। कई बार उन्हें अपने निष्पक्ष कार्य करने हेतु काफी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। वर्तमान में पत्रकारों के समक्ष आर्थिक समस्या विकराल रूप लेती जा रही है लेकिन हम सभी लोग संयुक्त रूप से इस पर सकारात्मक प्रयास करें तो निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। मेरे जीवन में पत्रकारों का विशेष योगदान रहा है जिस हेतु मैं सदैव उनके आभारी रहूंगा। कार्यक्रम में झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार कुंदन सोलंकी, झांसी मीडिया क्लब के उपाध्यक्ष रवि शर्मा, दीपक चंदेल एवं राजेश चौरसिया ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का सफल संचालन ट्रैफिक वार्डन सुश्री प्रगति शर्मा एवं दीपशिखा शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महानगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों में मुख्य रूप से सरिता सोनी, अलका चौबे, जॉली खान, अब्दुल सत्तार, मोहम्मद फारूक, शाश्वत सिंह, भूपेंद्र रायकवार, कलाम कुरैशी, समाजसेवी श्रीराम नरवरिया, गौरव साहू, राहुल उपाध्याय, विष्णु दुबे, प्रमेन्द्र सिंह, अतुल वर्मा, दीपक त्रिपाठी, मनीष अली, मोहम्मद इरशाद, हर्ष शर्मा, रवि परिहार, अमित रावत, दीपचंद चौबे, अरविंद भार्गव, वसीम, हेमंत गुप्ता, पुनीत श्रीवास्तव, दीपक जौहरी, राज, महेंद्र राज, इमरान खान, मनोज आर्य, तौसीफ कुरैशी,षएहसान अली, बसु, पंकज भारती आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages