जिले की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा कर निस्तारण पर दिया बल
फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले में व्याप्त समस्याओं को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने जनप्रतिनिधियों संग गोष्ठी कर विस्तृत चर्चा की। साथ ही निस्तारण पर बल देते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस लाइन स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित गोष्ठी में भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता बब्लू, खागा विधायक कृष्णा पासवान के अलावा सदर विधायक चन्द्र प्रकाश लोधी ने शिरकत की। सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र
![]() |
जनप्रतिनिधियों संग गोष्ठी करते डीएम व एसपी। |
की समस्याओं से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। जनप्रतिनिधियों का कहना रहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जिले में विकास कार्य कराए जाएं। पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। जिससे लोगों के बीच सरकार की छवि धूमिल न हो। जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर डीएम-एसपी का कहना रहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किए जा रहे हैं। पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। जिले की जो भी छोटी-बड़ी समस्याएं हैं उन पर विचार करके निस्तारण कराने का प्रयास किया जाएगा। डीएम व एसपी ने कई समस्याओं पर संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
No comments:
Post a Comment