ईद की नमाज पर मांगी मुल्क में अमन-चैन की दुआ - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Monday, March 31, 2025

demo-image

ईद की नमाज पर मांगी मुल्क में अमन-चैन की दुआ

 ईदगाह और जामा मस्जिद समेत शहर की सभी मस्जिदों में तयशुदा समय पर हुई नमाज

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत अधिकारियों ने दी ईद की मुबारकबाद

बाबूलाल चौराहे पर लगाया गया कैंप, मुस्लिम भाइयों से गले मिले अधिकारी

बांदा/तिंदवारी, के एस दुबे । शहर के ईदगाह और जामा मस्जिद के साथ ही शहर की अन्य मस्जिदों में सोमवार को तयशुदा समय पर ईद की नमाज अदा की गई। नमाज के दौरान नमाजियों ने मुल्क में अमन-चैन की दुआ मांगी। नमाज खत्म होने के बाद लोग एक-दूसरे से गले मिले और ईद की मुबारकबाद दी। शाम के समय लोग एक-दूसरे के घर पहुंचे और ईद की मुबारकबाद देते हुए जलपान किया। शहर के नवाबी जामा मस्जिद और ईदगाह में
31bp08
ईद पर गले मिलते मुस्लिम भाई।

पहले से ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया गया है। तयशुदा समय पर नमाजी ईदगाह और नवाबी जामा मस्जिद पहुंचे। ईदगाह पर पांच हजार से ज्यादा मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अदा की। इसी तरह जामा मस्जिद में भी नियत समय पर ईद की नमाज अदा की गई। नमाज अदा करने के बाद ईदगाह और जामा मस्जिद से बाहर निकले मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। छोटे-छोटे बच्चे भी एक-दूसरे से गले मिले और ईद की मुबारकबाद दी। मस्जिद के बाहर मौजूद गरीबों को नमाजियों ने गरीबों को जकात दी। जकात मिलने
31bp09
बबेरू में ईद पर मुस्लिम भाइयों से गले मिलते विधायक विशंभर यादव।

से गरीबों के चेहरे पर मुस्कान नजर आई। बाबूलाल चौराहे पर कैंप लगाया गया, इसमें जिलाधिकारी जे. रीभा और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने नमाजियों को ईद की मुबारकबाद दी। राजनीतिक दलों के लोगों ने भी मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। सुरक्षा के लिहाज से ईदगाह और जामा मस्जिद के अलावा अन्य मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया था। इधर, तिंदवारी में रमजान के पाक महीने के समापन के बाद सोमवार को ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर काले शहीद में स्थित ईदगाह में सैकडे की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर
31bp10
ईद पर छेना का वितरण करते मुस्लिम भाई।

नमाज अदा की। नमाज के बाद देश की उन्नति, शांति और सौहार्द्र के लिए विशेष दुआ मांगी गई। ईद की खुशी में बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी बड़े उत्साह के साथ तैयार होकर सुबह-सुबह ईदगाह पहुंचे। हाफिज नसीमुद्दीन ने सामूहिक रूप से नमाज अदा करवाई, जिसके बाद सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी। पूरे क्षेत्र में उल्लास और भाईचारे का माहौल देखने को मिला। बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी तैयार होकर सुबह-सुबह ईदगाह पहुंचे। इस दौरान नायब तहसीलदार हेमंत पटेल सब इंस्पेक्टर सुरेश सैनी उप निरीक्षक शिवाजी मौर्य लेखपाल
31bp11
 ईदगाह में नमाज अदा करते हुए मुस्लिम भाई।

धर्मपाल कुशवाहा पुलिसकर्मी व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष पत्नी रमेश चंद साहू ने जलपान का पंडाल लगाकर नवाजियों को जलपान कराया ।इस मौके पर रामबाबू सोनी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश पटेल, संतोष पंसारी, मोहम्मद साबिर ने गले मिलकर ईद की बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *