बीजेपी जिलाध्यक्ष के खुलासे के बाद आज़ाद अधिकार सेना सक्रिय
जिला पंचायत अध्यक्ष के भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की जगह पीड़ित को किया जा रहा परेशान
फतेहपुर, मो. शमशाद । भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल द्वारा पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व पूर्व जिलाध्यक्ष पर सैकड़ों करोड़ की सम्पत्ति अर्जित करने के आरोप लगाए जाने के बाद आज़ाद अधिकार सेना सत्ताधारी दलों के नेताओं के खिलाफ जांच कराए जाने की मांग को लेकर मुखर नज़र आ रही है। मंगलवार को जनपद दौरे पर आए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सत्ताधारी दल के जिलाध्यक्ष मुख्लाल अपनी ही पार्टी के एक कार्यकर्ता से 50 लाख रुपया कैश रिश्वत लेने व जांच में आरोपी पाए जाने के बाद उनके द्वारा भाजपा की पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा पर अपने कार्यकाल के दौरान अकूत सम्पत्ति अर्जित किए जाने का आरोप लागाया गया है। पार्टी की ओर से उनके द्वारा सीबीआई ईडी व आयकर विभाग को शिकायती पत्र सौपकर जांच की मांग की गई है। बताया कि पूर्व में
![]() |
पत्रकारों से बातचीत करते आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर। |
भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह द्वारा हेर-फेर कर खुद को बौद्ध धर्म का व्यक्ति बताकर अपने शैक्षिक संस्थानों को अल्पसंख्यक संस्थानों का दर्जा दिलवाकर सरकारी धन का दुरूपयोग किया गया। वहीं दूसरे ओर क्षत्रिय जाति दर्शाकर चुनाव में लड़ने का काम किया। जो कि पूरी तरह से धोखाधड़ी है। उक्त परकरण की संजय सिंह के द्वारा कार्रवाई के लिए लगातार पैरवी की जा रही है अभय प्रताप पर विद्यालय की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से तीन स्कूल बनाकर संचालित किए जाने का आरोप लगाया। बताया कि पीड़ित संजय सेंगर की रक्षा करने की जगह पुलिस द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष के इशारे पर झूठे मुकदमा दर्ज करवाकर उत्पीड़ित किया जा रहा है। बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल द्वारा केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पर आठवी व दसवीं कक्षा के झूठे शैक्षिक दस्तावेज़ का प्रयोग चुनाव लड़ने के दौरान किये जाने का आरोप लगाया है। वह इस प्रकरण की भी जांच कराये जाने की मांग कर रहे हैं। कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह के भ्रष्टाचार पर लंबे समय से लड़ाई लड़ने वाले संजय सेंगर के ऊपर जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह के इशारे पर पुलिस द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज कर प्रताड़ित किया जा रहा है। वह पुलिस अधीक्षक से मिलकर प्रकरण की जांच कराए जाने की मांग करेंगे। साथ ही उच्चाधिकारी व न्यायालय में मामले को उठाने का काम करेंगे। इस मौके पर पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ नूतन ठाकुर समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment