तिंदवारी, के एस दुबे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात 120 वें एपिसोड नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने सुना ग्राम तेरही माफी में मोदी के द्वारा मन की बात के बारे में दिनेश द्विवेदी ने बताया कि टेक्सटाइल वेस्ट मैनेजमेंट, जल संरक्षण, छुट्टी के समय का सृजनात्मक उपयोग, महुआ के फूलों से बेहतरीन खाद्य बनाना, खेलो इंडिया, पक्षियों
![]() |
टेलीविजन पर पीएम मोदी के मन की बात सुनते ग्रामीण |
को पानी रखने का सुझाव की सार्थक जानकारी जानकारी सुनी। वरिष्ठ भाजपा नेता शिवसागर द्विवेदी के आवास पर ग्राम तेरही माफी बूथ संख्या 213 पर बूथ अध्यक्ष राकेश द्विवेदी 214 के बूथ अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव मण्डल उपाध्यक्ष दिनेश द्विवेदी, जगत किशोर त्रिपाठी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment