बबेरू, के एस दुबे । पूर्व माध्यमिक विद्यालय काजी टोला के शिक्षक सेवानिवृति होने पर कार्यकम आयोजित कर सम्मान कर उनके सेवा काल की उपलब्धियां बताई गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय काजी टोला मे आयोजित सेवानिवृति शिक्षक का सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हे सम्मानित किया गया और मंचासीन अतिथियो का बैच अलंकरण व माल्यार्पण कर स्वागत किया गयापूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक सहायक अध्यापक हर प्रसाद विश्वकर्मा को शाल
![]() |
शिक्षकों को विदाई देते अतिथि |
गीता अन्य सामान देकर उनके कार्य व्यवहार कर्मठता की प्रशंसा कर शिक्षक का महत्व बताया इसी विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाचार्या लक्ष्मी देवी को शाल गीता अन्य सामान देकर सम्मानित किया। कार्यकम का संचालन अनिल कुमार नोडल शिक्षक रहे। कार्यकम के दौरान शिक्षक श्रीधर गुप्ता दिनेश पाल विपिन चन्द्र प्रीती पटेल आस्था रजनी कृपा शंकर अखिलेश सहित शिक्षक अभिवावक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment