विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से सामुदायिक सहभागिता सुदृढ़ करने के लिए दिया गया प्रशिक्षण - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, March 17, 2025

demo-image

विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से सामुदायिक सहभागिता सुदृढ़ करने के लिए दिया गया प्रशिक्षण

कानपुर, प्रदीप शर्मा - विद्यालय में समुदाय की सहभागिता एवं स्वामित्व बढ़ाने, विद्यालय की आवश्यकताओं का चिह्नीकरण करते हुए विकास योजना का निर्माण कराने इत्यादि कार्यों के उद्देश्य से प्रत्येक विद्यालय में प्रबंध समिति का गठन किया जाता है। इसी परिप्रेक्ष्य में जनपद कानपुर नगर के सभी विकासखंडों से चार-चार विशेषज्ञ शिक्षकों को कंपोजिट विद्यालय किदवई नगर में सोमवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। बीएसए सुरजीत कुमार सिंह के निर्देशन तथा जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता अनिरुद्ध सिंह के संयोजन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर रीना सिंह व अर्चना जादौन के द्वारा विकासखंड स्तरीय 44 मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया

WhatsApp%20Image%202025-03-17%20at%2019.43.26

गया। राज्य स्तरीय प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण के दौरान सामाजिक व्यवहार विद्यालय प्रबंध समिति को बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर शारदा कार्यक्रम, आपरेशन कायाकल्प, सामुदायिक सहभागिता के उद्देश्य, वातावरण स्वच्छता और जलवायु परिवर्तन के प्रति संवेदनशीलता जैसे विषयों पर चर्चा करने के साथ एसएमसी का गठन व कार्यप्रणाली,बालिका शिक्षा विषय पर विचार आमंत्रित किए गए। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर ब्लाक स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान करने का प्रण लिया।इस अवसर पर शिशिर जायसवाल वित्त एवं लेखाधिकारी के द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *