उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (यू.पी.कैटेट 2025) के प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Monday, March 17, 2025

demo-image

उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (यू.पी.कैटेट 2025) के प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ

कानपुर, प्रदीप शर्मा - चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा यूपी कैटेट 2025 के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ हो गई है विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने बताया कि  कृषि विश्वविद्यालय कानपुर को इस वर्ष यूपी कैटेट  2025 के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में रोजगार की व्यापक संभावनाएं हैं कृषि शिक्षा के लिए भी छात्र-छात्राओं की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। कृषि विशेषज्ञों की निजी एवं सरकारी क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं बढ़ रही हैं।अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जरूर समय से कर दें प्रवेश परीक्षा पूर्ण रूप से सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में सम्पन्न कराई जाएगी। विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर पी के उपाध्याय ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के पांचो कृषि विश्वविद्यालय कानपुर, बांदा, अयोध्या,मेरठ एवं कुशीनगर में स्नातक, परास्नातक एवं पी एचडी

WhatsApp%20Image%202025-03-17%20at%2019.43.48

कार्यक्रमों हेतु काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया की प्रदेश के छात्र छात्राओं के लिए यह महत्वपूर्ण अवसर है जो कृषि के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। उन्होंने बताया की कृषि तकनीकी विषयों में शिक्षा रोजगार एवं स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं।प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयो में संचालित विभिन्न विषयों में युवा वर्ग अपनी रुचि के अनुसार पाठ्यक्रम का चयन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के पांचो कृषि विश्वविद्यालयो में स्नातक, परास्नता एवं पी एचडी पाठ्यक्रमों हेतु 3524 सीटें हैं। तथा प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 11 शहरों में दिनांक 11 एवं 12 जून 2025 को संपन्न कराई जाएगी। विश्वविद्यालय के डॉक्टर खलील खान ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पाठ्यक्रम का नाम सीटों की संख्या परीक्षा केंद्र प्रवेश परीक्षा की अर्हता व अन्य विवरण उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा 2025 की आधिकारिक वेबसाइट https://upcatet.net एवं www.csauk.ac.in पर विवरणिका अपलोड है। तथा प्रवेश परीक्षा से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 9005145357 पर सूचना प्राप्त की जा सकती है

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *