काव्य पाठ सराहा गया, गुलाल लगाकर दी होली की शुभकामनाएं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, March 28, 2025

काव्य पाठ सराहा गया, गुलाल लगाकर दी होली की शुभकामनाएं

स्टेशन रोड स्थित एक धर्मशाला में किया गया कार्यक्रम का आयोजन

बुंदेलखंड राज्य बनाए जाने का भी मुद्दा कार्यक्रम में उठाया

बांदा, के एस दुबे । बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण संघर्ष समिति के तत्वाधान में स्टेशन रोड स्थित एक धर्मशाला में हास्य कवि कन्हैया लाल कान्हा की स्मृति मे बुन्देलखण्ड के कवि का काव्य पाठ हुआ। इसमें महोबा के जितेन्द्र चौबे, कुलपहाड़ के खज्जू कक्का चौबे कुलपहाड़ के नन्हे कवि ने वीर रस की कविता पाठ किया। छाया सिंह ने होली रंगों के संदर्भ में भी देवर की होली का चित्रण कर श्रोताओं का मन मोह लिया। जीतेन्द्र चौबे और खज्जू चौबे ने बुन्देली भाषा के साथ हास्य कविता के माध्यम से होली के फागुन का आनन्द लिया। रामप्रसाद वियोगी, आरसी योगा, केवल प्रसाद द्विवेदी, डाॅ. आनन्द कुमार गुप्ता, रामप्रताप शुक्ला मानस, मिथलेश मिश्रा, रामभरोसे आजाद, ठाकुरदास पंछी,चन्द्र प्रकाश विथिथ, दया शंकर तिवारी, गोविन्द त्रिपाठी ने कविता पाठ किया। वरिष्ठ कवि डाॅ. रामचन्द्र सरस ने कवि सम्मेलन की अध्यक्षता की। दीप प्रज्जवलित करके करके संयोजक रमेशचन्द्र दुबे ने करके

हास्य कवि सम्मेलन में मौजूद कवि और अन्य।

शुभारम्भ किया। उन्होंने बुन्देलखण्ड राज्य बनाने के संकल्प के लोगों जागृत करके राज्य बनाने का संकल्प लिया। अवधेश गुप्ता खादी वाले पूर्व अध्यक्ष ने कन्हैया लाल कान्हा की कविता का संकलंन हास्य हवेली से कविता पढकर सम्मेलन को गौरवान्वित किया। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष द्वारिकेश मण्डेला ने सभी कवियो का अभार व्यक्त किया। समापन सयोजक रमेश चन्द्र दुबे समारोह के उद्देश्य बताते हुए कहा यह नई पहल है, जिसमे नये कवियो को मंच उपलव्ध कराने के साथ ऐसे कवियों को जनता के सामने लाने का प्रयत्न किया जायेगा। कहा कि जो अच्छे सहित्य के भंडार थे, लेकिन उनको उनकी प्रतिभा, व्यक्तित्व के साथ पहचान मिल सकी। उनकी पहचान बुन्देलखण्ड राज्य निर्मिण समिति करेगी।कवि सम्मेलन के पश्चात होली मिलन मे गुलाल का टीका लगाकर होली का आनन्द लिया गया। जिलाध्यक्ष धनेश सोनी, रितेश तिवारी,कृष्ण गोपाल रविशंकर, प्रद्मुम,यश बाजपेई ने व्यावस्था मे सयोग किया।कार्यक्रम का अयोजन संजय गुप्ता,मन्नू लाल गुप्ता, भूवनेन्द्र रावत आदि बडी संख्या लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages