बिसंडा थाना क्षेत्र के हस्तम गांव में हुई घटना
बांदा, के एस दुबे । अतर्रा तहसील क्षेत्र के हस्तम गांव में गुरुवार शाम को एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को चपेट में ले लिया। इससे जगदीश पुत्र सेउका व लखना के मकान और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। वहीं एक महिला भी आग की चपेट में आकर झुलस गई। घटना की
![]() |
आग से जला मकान। |
जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सामान जलकर खाक हो गया। वहीं जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी व लेखपाल ने जांच कर पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है। अग्निकांड में एक लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment