फतेहपुर, मो. शमशाद । लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज पनी में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के परीक्षाफल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश यादव एवं जेल पर्यवेक्षक बिपिन बिहारी शरण रहे। समारोह में विद्यालय में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को अंकपत्र, मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। वहीं शिक्षक कार्य में कुशल संचालन करने हेतु रामकिशोर गुप्ता, कमलचंद वर्मा, आशीष मिश्रा एवं जुबेरिया खातून को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में आए हुए अतिथियों एवं अभिभावकों का प्रधानाचार्य अमिताभ बिहारी शरण ने आभार व्यक्त किया।
![]() |
मेधावी छात्र को शील्ड देकर सम्मानित करते समाज कल्याण अधिकारी। |
कार्यक्रम का संचालन आशीष मिश्रा एवं अब्दुल कुद्दूस ने किया। इस अवसर पर नमामि गंगे के संयोजक शैलेंद्र शरण सिंपल, रोलिका शरन, अनुराधा गुप्ता, उपासना शरन जुबैरिया, विनीता, निहारिका, जेबा, खुशनुमा, रागिनी, उपासना, कमल चन्द वर्मा, रामकिशोर गुप्ता, आशीष मिश्रा, अवधेश श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, विदनेश तिवारी, पवन सिंह, बसंतलाल सोनी, वैभव द्विवेदी, रवि कुमार, राजकुमार, अंशुमान दीक्षित, रवि गुप्ता सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment