विद्यालयों में फर्नीचर, दिव्यांग शौचालयों का निर्माण पूरा करें
बांदा, के एस दुबे । डीएम जे.रीभा ने कायाकल्प योजना के तहत प्राथमिक विद्यालय में कार्यों को पूर्ण कराए जाने के संबंध में बैठक की। उन्होंने बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में कायाकल्प योजना के अंतर्गत फर्नीचर एवं शौचालय तथा दिव्यांग शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने की समीक्षा करते हुए लंबित अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिए। उन्होंने विद्यालय में ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत उपलब्ध धनराशि व क्षेत्र पंचायत निधि में धनराशि से आवश्यकतानुसार कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय, कक्षाकक्ष टायलीकरण एवं चाहरदीवारी का कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने डीटीएफ एवं बीटीएफ के द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण करने तथा विद्यालयों में विद्युत संयोजन का कार्य कराये जाने के निर्देश
![]() |
बैठक को संबोधित करतीं डीएम जे. रीभा |
दिये। उन्होंने शिक्षा विभाग व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रेरणा एप पोर्टल के अंतर्गत विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए समय से रिपोर्ट भेजने की कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाते हुए निर्माण कार्यों को समय से गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को दिए। उन्होंने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति निर्धारित मानक के अनुरूप सुनिश्चित किए जाने तथा शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिन विद्यालयों में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर उपलब्ध नहीं है, उनमें फर्नीचर उपलब्ध कराए जाने के संबंध में कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने इसके उपरान्त जिला पोषण समिति की बैठक में कार्यक्रम विभाग के सुपरवाइजर्स एवं सीडीपीओ को निर्देशित किया कि आंगनबाडी केन्द्र नियमित रूप से संचालित रखे जाएं। बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने बीएचएसएनडी दिवस में सभी गर्भवती महिलाओं की एएलसी की जांच एवं 0-5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण व वजन लिये जाने के साथ सैम व मैम बच्चों का
![]() |
बैठक में मौजूद अधिकारी। |
चिन्हाकंन किया जाए। पोषाहार का विरतण भी समय से किया जाए। उन्होंने तहसील व ब्लाक स्तरीय पोषण समिति की बैठक समय से आयोजित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण ट्रैकर एप में सूचनायें भरने व जो आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने कार्यों को संपादित नही कर रही हैं, उन्हें चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। उन्होंने सुपरवाइजर व सीडीपीओ को नियमित रूप से आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरूस्थ करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवशेष आंगनबाडी केन्द्रों के विद्युतीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के संबंध में अधिशाषी अभियंता विद्युत को व निर्माणाधीन आंगनबाडी केन्द्रों के कार्य में शीघ्र प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी गर्भवती महिलाओं की जांच के बाद उनके एमसीपी कार्ड को पुनः तत्काल वापस किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment