बीजेपी के पूर्व विधायक की पत्नी से 50 लाख की धोखाधड़ी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, March 6, 2025

बीजेपी के पूर्व विधायक की पत्नी से 50 लाख की धोखाधड़ी

जमीन रजिस्ट्री के नाम पर कानपुर देहात के एक व्यक्ति ने की ठगी

पूर्व विधायक के पुत्र ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, जांच शुरू

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले में भाजपा के पूर्व विधायक की पत्नी से 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है। कानपुर देहात के एक आदमी ने जमीन रजिस्ट्री के नाम पर यह ठगी की है। पूर्व विधायक के बेटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के गौरी गांव की है। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले भाजपा के पूर्व विधायक करण सिंह पटेल के बेटे विक्रम सिंह ने पुलिस को शिकायत की है, जिसमें बताया कि कानपुर देहात के आदित्येश प्रभाकर गुप्ता उर्फ आदित्य प्रभाकर गुप्ता ने उनकी मां शांति सिंह के साथ धोखाधड़ी की है। आदित्य के पास गौरी गांव में कुछ जमीन थी। उसने पहले ही उस जमीन का कुछ हिस्सा बेच दिया था, लेकिन उसने विक्रम की मां को अपने पास मौजूद जमीन से तीन गुना ज्यादा जमीन की रजिस्ट्री कर दी। इसके लिए उसने 42 लाख रुपये लिए। पूरी धोखाधड़ी में शांति देवी को कुल 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आदित्य के पास गौरी गांव में गाटा संख्या 92 में 1.1306 हेक्टेयर जमीन थी। 14 सितंबर 2023 को उसने 0.8480 हेक्टेयर जमीन बेच दी थी। उसके पास सिर्फ 0.2826 हेक्टेयर जमीन बची थी, लेकिन उसने शांति सिंह को इससे ज्यादा जमीन की रजिस्ट्री दिखाकर पैसे ले लिए। यह एक सुनियोजित धोखाधड़ी थी। आदित्य का इरादा शुरू से ही पैसे हड़पने का था। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ भी हो चुकी धोखाधड़ी

यह पहला मामला नहीं है, जब जिले में जमीन के नाम पर धोखाधड़ी हुई है। कुछ दिन पहले ही भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह के साथ भी 50 लाख रुपये की ठगी हुई थी। यह मामला भी सदर कोतवाली में दर्ज है। जिले में जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं। लोगों को जमीन की खरीद-फरोख्त में बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। सभी कागजात अच्छी तरह से जांच लेने चाहिए। किसी भी अनजान व्यक्ति पर आंख बंद करके भरोसा नहीं करना चाहिए। वरना आप भी धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। 

कागजात जांच करने के बाद ही खरीदें जमीन

पुलिस को इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है। जमीन के सौदे में किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। सभी दस्तावेजों की पूरी जांच पड़ताल जरूरी है। यदि कोई संदेह हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। अपनी मेहनत की कमाई को बचाने के लिए सावधानी बहुत जरूरी है। इस तरह की घटनाएं समाज के लिए एक चिंता का विषय हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages