आंगनबाड़ी केन्द्रों में वंडर बॉक्स से खेल-खेल में सीखेंगे बच्चे - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Monday, March 17, 2025

demo-image

आंगनबाड़ी केन्द्रों में वंडर बॉक्स से खेल-खेल में सीखेंगे बच्चे

17 मार्च से पहला चरण व 19 से दूसरा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत बनाने और आंगनबाड़ी केन्द्रों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ने के उद्देश्य से राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा लखनऊ एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चित्रकूट के निर्देश पर रामनगर ब्लॉक के 50 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक अनूठी पहल की गई है। इस पहल पर वंडर बॉक्स आधारित दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है। इसका पहला चरण 17 मार्च से बीआरसी रामनगर सभागार में शुरू हुआ, जिसमें 25 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व 25 नोडल शिक्षक (कुल 50 प्रतिभागी) शामिल हुए। इसी तरह 19 मार्च से द्वितीय चरण में भी 50 व प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।  वंडर बॉक्स बच्चों के बौद्धिक विकास व सीखने की क्षमता को बढ़ाने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया एक अभिनव शिक्षण साधन है। इसमें खेल-खेल में सीखने की गतिविधियां, रंग-बिरंगे टूल्स और संज्ञानात्मक

17%20ckt%2002
वंडर बॉक्स से सीखती आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां

कौशल विकसित करने वाली सामग्री शामिल हैं, जिससे बच्चों को पढ़ाई रुचिकर लगेगी और वे आसानी से सीख सकेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। संबोधन में कहा कि बेसिक शिक्षा में सुधार तभी संभव है, जब आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत बालवाटिका व आंगनबाड़ी की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अगर शुरुआती शिक्षा मजबूत होगी, तभी आगे की पढ़ाई में बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। प्रशिक्षण में राम भरोसा यादव व छोटा प्रसाद (एआरपी) के साथ आंगनबाड़ी विभाग की दो सुपरवाइजरें प्रशिक्षण प्रदान कर रही हैं।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *