चित्रकूट में स्वास्थ्य सेवा यात्रा 2.0 शुरू, 150 ग्राम पंचायतों में लगे शिविर - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Sunday, April 13, 2025

demo-image

चित्रकूट में स्वास्थ्य सेवा यात्रा 2.0 शुरू, 150 ग्राम पंचायतों में लगे शिविर

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के मौके पर दीनदयाल शोध संस्थान और नेशनल मेडिको ऑर्गनाइजेशन  के संयुक्त तत्वावधान में चित्रकूट धाम स्वास्थ्य सेवा यात्रा 2.0 का शुभारंभ हुआ। यह सेवा यात्रा 12 से 14 अप्रैल तक चित्रकूट की 50 किलोमीटर परिधि में आने वाले 150 ग्राम पंचायतों में आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम का उद्घाटन मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया। उन्होंने कहा कि भारत एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। ऐसे में स्वस्थ नागरिक और सांस्कृतिक संस्कार, दोनों आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार पूरे देश में 75 हजार मेडिकल सीटों में वृद्धि कर रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच सकें।

13%20ckt%2005
स्वास्थ्य सेवा यात्रा में बैठे माननीय

शिविर में देशभर के मेडिकल कॉलेजों से आए 100 वरिष्ठ चिकित्सक व 500 से अधिक मेडिकल छात्र भाग ले रहे हैं, जो 75 टीमों में विभाजित होकर स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर रहे हैं। 13 व 14 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक शिविरों का आयोजन होगा। इसके बाद स्वास्थ्य जागरूकता के लिए ग्राम भ्रमण किया जाएगा। अभय महाजन ने बताया कि यह सेवा यात्रा न केवल चिकित्सीय सेवा है, बल्कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनजागरण का अनूठा उदाहरण है। इस मौके पर स्वामी विश्वात्मानंद, जानकी महल के सीताशरण महाराज, ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा,एनएमओ के डॉ विवेक चौकसे, डीआरआई के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *