मंडलायुक्त और डीएम ने जीआईसी ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
महानिदेशालय से 102 और 108 नंबर की नई 33 एंबुलेंस दी गईं
बांदा, के एस दुबे । शासन के निर्देश पर महानिदेशालय से जिले को 33 नईं एंबुलेंस आवंटित की गई हैं। इनमें से फिलहाल 27 एंबुलेंस प्राप्त हुई हैं। इनमें 102 की 11 व 108 नंबर की 16 एंबुलेंस शामिल हैं। इन सभी एंबुलेंसों को जीआआईसी ग्राउंड से मंडलायुक्त अजीत कुमार और जिलाधिकारी जे. रीभा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे मरीजों को तात्कालिक चिकित्सा देने के साथ ही समय से अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिले में पुरानी एम्बुलेन्स जो पांच लाख किलोमीटर से अधिक चल चुकी हैं, के स्थान पर शासन के निर्देशानुसार महानिदेशालय स्तर से जनपद के लिए 17 एंबुलेंस 102 और 16 एंबुलेंस 108 आवंटित की गई हैं। आवंटन के सापेक्ष अभी तक 102 नंबर की 11 और 108 नंबर की 16 एम्बुलेन्स मिली हैं। इन नई
![]() |
जीआईसी ग्राउंड पर एंबुलेंसों को हरी झंडी दिखाते आयुक्त और डीएम। |
एंबुलेंसों को जीआईसी मैदान में मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारियों समेत एंबुलेंस जिला प्रभारी अमित कुमार मौजूद रहे। 102 व 108 एंबुलेंस का संचालन जीवीकेईएमआरआई संस्था की ओर से सीएमओ के पर्यवेक्षण में किया जायेगा। जनपद में नई एम्बुलेन्स मिल जाने से जनमानस को काफी सुविधा मिलेगी और आकस्मिकता पर मरीजों को समय से चिकित्सा इकाई पर भेजा जा सकेगा। सभी नई एंबुलेंस आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित हैं।
No comments:
Post a Comment