भीषण अग्नि दुर्घटना के बाद प्रशासन ने दी राहतः 32 घरों को मिली सहायता - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 7, 2025

भीषण अग्नि दुर्घटना के बाद प्रशासन ने दी राहतः 32 घरों को मिली सहायता

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

लगभग 30 लाख का अनुदान वितरित

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के ग्राम भदेदू में शनिवार को लगी भीषण आग में 32 घर प्रभावित हो गए। आग से हुए इस नुकसान के बाद प्रशासन ने त्वरित कदम उठाए। एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर व डीआईजी चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा राजेश एस. ने घटनास्थल का निरीक्षण किया व राहत कार्यों के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण में अधिकारियों ने प्रभावित घरों का अवलोकन किया और परिवारों की सहायता के लिए तत्काल कदम उठाए। पीड़ितों को भोजन कराया गया और अस्थायी आवास की व्यवस्था की गई। प्रशासन ने

मौके पर पहुंचे एडीजी व डीआईजी

प्रभावितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी और स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी। आग में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन एक गौवंश की मृत्यु हुई। उत्तर प्रदेश सरकार ने घटना का संज्ञान लिया व तत्काल प्रभारी मंत्री मनोहर लाल जी (मन्नू कोरी) को प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने को निर्देशित किया। मंत्री ने डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार सिंह, और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ प्रभावित ग्राम भदेदू का दौरा किया। मंत्री ने 29 लाख 93 हजार 500 रुपये का अनुदान वितरित किया, जिसमें गृह अनुदान,
सहायता देते प्रभारी मंत्री

खाद्य सामग्री, कपड़े और अन्य राहत सामग्री शामिल थी। प्रभावितों को मनरेगा के तहत काम देने का भी आश्वासन दिया गया। साथ ही, मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करने की बात कही। इस मौके पर अन्य प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे, जिन्होंने राहत कार्यों की निगरानी की और पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का वादा किया।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages