प्रवेश परीक्षा में भाग लेने का आह्वान
डीएम, एसपी ने किया प्रमोट
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के मऊ तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर पॉलिटेक्निक चलो अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। अभियान महानिदेशक प्राविधिक शिक्षा एवं संयुक्त निदेशक, बुंदेलखंड क्षेत्र झांसी के आदेश पर किया गया, जिसमें राजकीय पॉलिटेक्निक मऊ के प्रधानाचार्य संतोष कुमार वैश्य के नेतृत्व में संस्थान के प्रवक्ताओं व स्टाफ ने सहभागिता की। अभियान में छात्रों को बताया कि उत्तर प्रदेश के समस्त राजकीय, अनुदानित एवं प्राइवेट पॉलिटेक्निक संस्थानों में शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रवेश को ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा 20 से 28 मई के बीच
![]() |
टॉपर्स को सम्मानित करते पूर्व सांसद व प्रधानाचार्य |
प्रदेश के सभी 75 जनपदों में आयोजित होगी। अभियान में यह भी बताया गया कि छात्राओं के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण के साथ अलग छात्रावास की व्यवस्था उपलब्ध है। प्रचार अभियान में प्रवक्ता यांत्रिक अभियंत्रण अमित कुमार शुक्ला, प्रवक्ता इलेक्ट्रिकल दीपेन्द्र कुमार मिश्रा, व्याख्याता रसायन डॉ प्रियंका मौर्या, व्याख्याता अंग्रेजी सुश्री प्रियंका भारद्वाज तथा कार्यशाला अनुदेशक श्रीमती आकांक्षा श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभियान में संस्थान की मैगजीन एवं इनफॉर्मेशन वाउचर डीएम, एसपी, एसडीएम एवं सीओ को भेंट की गई।
No comments:
Post a Comment