कछार पुरवा के नौनिहालों की धूम- बाल दिवस पर बच्चों ने रचा हुनर का इतिहास - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, November 14, 2025

कछार पुरवा के नौनिहालों की धूम- बाल दिवस पर बच्चों ने रचा हुनर का इतिहास

लर्निंग बाय डूइंग की चमक 

बच्चों की मेहनत ने जीता गांव का दिल 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा में शुक्रवार को बाल दिवस उत्साह, उमंग और नवाचार के रंगों में सराबोर हो उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उषा रानी त्रिपाठी, विकास पत्र सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह गांधी तथा रचना यादव ने फीता काटकर किया। इसके बाद बच्चों ने अपने हुनर की ऐसी झलक पेश की, जिसने अतिथियों से लेकर गांव वालों तक के चेहरों पर खुशी ला दी। लर्निंग बाय डूइंग कार्यक्रम के तहत नौनिहालों ने खुद अपने हाथों से ढोकला, समोसा, फिंगर बर्गर, मैगी, मोमोज, पानी बतासा, अमरूद-लौकी की डिश, चने का साग, इडली-डोसा, पकौड़े सहित कई तरह की खाद्य सामग्री तैयार की और बिक्री

कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक व बच्चे

भी की। गांव के लोग बच्चों हाथ की बनी ये चीजें चखकर प्रसन्नता से भर उठे। इस अवसर पर डॉ प्रभाकर सिंह गांधी ने कहा कि बाल दिवस बच्चों के भविष्य निर्माण का उत्सव है और चाचा नेहरू का बच्चों के प्रति प्रेम इसका प्रतीक है। प्रधानाध्यापिका उषा रानी त्रिपाठी ने बच्चों के कौशल और मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें देश का उज्ज्वल भविष्य बताया। वहीं रचना यादव ने घोषणा की कि जो सामग्री न बिक पाएगी उसे शिक्षक परिवार मिलकर खरीदेगा। कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीण और शिक्षकगण मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages