शहर से रैली में जाएंगी तीन बसें, ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाग करने का आहवान
फतेहपुर, मो. शमशाद । पूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति की बैठक विद्या भूषण तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें अध्यक्ष श्री तिवारी ने बताया कि इलाहाबाद में पांच वर्ष के बाद भूतपूर्व सैनिकों की एक रैली होने जा रही है जिसमें पूर्व सैनिकों की सभी प्रकार की समस्याओं का निवारण किया जाएगा। रैली में भारतीय सेना के सभी रिकॉर्ड ऑफिस, वेतन संबंधी कार्यालय के अधिकारी आ रहे हैं जो तत्काल पूर्व सैनिकों की किसी भी प्रकार की समस्या को तुरंत कंप्यूटर द्वारा दूर करेंगे। इसके अलावा सेवा भवन दिल्ली से कई मेजर जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल आ रहे हैं जो पूर्व सैनिकों की हर समस्या को सुनेंगे तथा तत्काल निवारण करेंगे। इसके अलावा सेना भवन की ग्रीवेंस सेल भी आ रही है। महिला अध्यक्ष जागृति तिवारी ने बताया कि जिन पूर्व सैनिकों की मृत्यु हो चुकी है और उनकी विधवा पत्नियों को किसी भी प्रकार की समस्या है या उनको कहीं नौकरी की आवश्यकता है
![]() |
| बैठक को संबोधित करते अध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी। |
इस हेतु डायरेक्टर जनरल ऑफ रिसेटलमेंट भी आ रहे हैं और उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए जनपद से तीन बस क्रमशः पहली बस राधानगर से प्रातः आठ बजे 21 नवंबर को चलकर खुशवंतराय नगर, देवीगंज, हरिहरगंज, कलक्टरगंज, वर्मा चैराहा, पीरनपुर, थरियांव, खागा होते हुए इलाहाबाद मिलिट्री हॉस्पिटल के बगल में रैली स्थल पहुंचेगी। इसी प्रकार दूसरी बस आईटीआई, पटेलनगर, पथरकता चैराहा, सदर अस्पताल, थरियांव, खागा होते हुए इलाहाबाद पहुंचेगी। तृतीय बस नऊवाबाग, तांबेश्वर मंदिर, चित्रांश नगर, थरियांव, खागा होते हुए इलाहाबाद पहुंचेगी। तीनों बस लोधीगंज में एक साथ इकट्ठा होकर इलाहाबाद जाएंगी। इलाहाबाद में पूर्व सैनिकों के लिए नाश्ता भोजन की निशुल्क व्यवस्था है।


No comments:
Post a Comment