चाइल्ड राइट्स सप्ताह: प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, November 19, 2025

चाइल्ड राइट्स सप्ताह: प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

बच्चे समाज की नींव, संरक्षण आवश्यक: मृत्युंजय

फतेहपुर, मो. शमशाद । चाइल्ड राइट्स वीक पर एसबीआई फाउंडेशन व चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया के संयुक्त प्रयास से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतनपुर में एक व्यापक बाल अधिकार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों, शिक्षकों और समुदाय में बाल अधिकारों, सुरक्षा, शिक्षा तथा समान अवसरों के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता विकसित करना था। कार्यक्रम के दौरान मैनेजर मृत्युंजय पांडेय ने विद्यार्थियों को बाल सुरक्षा, शोषण से संरक्षण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य अधिकार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं रंगों, शब्दों और विचारों से बच्चों ने दिया जागरूकता का संदेश और अपनी रचनात्मकता एवं समझ को प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया।

प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते बच्चे।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया एवं एसबीआई फाउंडेशन की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार वितरण ने बच्चों में उत्साह, आत्मविश्वास और सीखने की प्रेरणा को और मजबूत किया। चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया के प्रोजेक्ट मैनेजर मृत्युंजय पांडेय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल अधिकारों का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि बच्चे समाज की नींव हैं। उनके सर्वांगीण विकास के लिए सुरक्षित, सकारात्मक और अवसरपूर्ण वातावरण देना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकगण प्रदीप, समुदाय के प्रतिनिधियों ने भी सक्रिय सहभागिता दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाया एवं इस पहल की सराहना की।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages