किसानों के प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेकर करें नियमानुसार कार्रवाई: सीडीओ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, November 19, 2025

किसानों के प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेकर करें नियमानुसार कार्रवाई: सीडीओ

पीएम किसान सम्मान निधि की 21 वीं किस्त के हस्तान्तरण का देखा लाइव प्रसारण

फतेहपुर, मो. शमशाद । किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। किसान दिवस के आयोजन के उपरान्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21 वीं किस्त के हस्तान्तरण का लाइव प्रसारण एवं प्रधानमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण अधिकारी व कृषकगणों के मध्य किया। मुख्य विकास अधिकारी ने उप कृषि निदेशक को एग्री स्टैक योजना, पराली को न जलाने का व्यापक प्रचार-प्रसार कृषकों के मध्य किये जाने के निर्देश दिये गये। कृषकों से अपील की गयी कि कृषक पराली न जलाये, कृषकों के पास अनुपयोगी पराली को निकटतम गौशालाओं को दो ट्राली पराली दान कर

किसान दिवस में भाग लेते सीडीओ पवन कुमार मीना व अन्य।

निःशुल्क एक ट्राली गोबर की खाद प्राप्त कर मृदा की उर्वरकता को बढाये। कृषकों द्वारा रबी सत्र में पर्याप्त उर्वरक उपलब्धता कराये जाने एवं लवकुश द्वारा अपने सोलरपम्प की जली मोटर को बदले जाने की मांग की गयी। भारतीय किसान यूनियन के मलवां ब्लाक अध्यक्ष जयकृष्ण द्विवेदी ने मलवां में धान क्रय केन्द्र की स्थापना की माँग की। सीडीओ ने संबंधित विभागध्यक्षों को कृषकों के प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक का संचालन उप कृषि निदेशक सत्येद्र सिंह ने किया। अग्रणी जिला प्रबन्धक गोपाल कृष्णा ने विभागीय संचालित योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, अधिशाषी अभियन्ता, सिंचाई अग्रणी जिला प्रबन्धक, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, बिन्दकी, भूमि संरक्षण अधिकारी सहित किसान दिवस में सत्यप्रकाश तिवारी, सोनू सिंह गौतम, बजरंग सिंह प्रगतिशील कृषक सहित भारी संख्या में कृषकणगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages