दिवंगत फोटोग्राफर के पिता को सौंपी 1.11 लाख की चेक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 30, 2025

दिवंगत फोटोग्राफर के पिता को सौंपी 1.11 लाख की चेक

फोटोग्राफर्स एसोसिएशन का सराहनीय क़दम 

फतेहपुर, मो. शमशाद । फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जिला इकाई के पदाधिकारियों ने मंगलवार को संगठन के क़ायदे के मुताबिक़ एक शोकसभा आयोजित कर दिवंगत साथी फोटोग्राफर (सदस्य) अमित विश्वकर्मा के पिता अशर्फ़ीलाल को एक लाख ग्यारह हजार की चेक सौंपी। इस दौरान अशर्फ़ीलाल ने संगठन का आभार जताया। इस दौरान फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश वर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजीव टण्डन, प्रदेश उपाध्यक्ष रूप श्रीवास्तव, ज़िलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष कृष्ण तिवारी, महासचिव संतोष श्रीवास्तव समेत अनुपम, राजू,

दिवंगत फोटोग्राफर के पिता को चेक सौंपते एसोसिएशन के पदाधिकारी। 

विनय, कृष्णा, अनुज, चन्द्रसेन मौर्य, संदीप, उग्रसेन सिंह आदि संगठन से जुड़े फोटोग्राफर मौजूद रहे। ज्ञात रहे कि पिछली 30 नवम्बर को एक मार्ग दुर्घटना में शहर के लोधीगंज निवासी फोटोग्राफर अमित विश्वकर्मा की मृत्यु हो गई थी। उनकी पत्नी की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी। उनके बच्चों की देखरेख की ज़िम्मेदारी में परिवार का कुछ हाथ बटाने के उद्देश्य से यह धनराशि मृतक के पिता को सौंपी गई है। महासचिव संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि संगठन आगे भी जरूरतमंद फ़ोटोग्राफ़र की मदद के लिए तत्पर रहेगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages