गुरसंडी में लगा स्वास्थ्य शिविर, एक सैकड़ा ग्रामीणों को मिला लाभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 30, 2025

गुरसंडी में लगा स्वास्थ्य शिविर, एक सैकड़ा ग्रामीणों को मिला लाभ

विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी सेवाएं, हीमोग्लोबिन की हुई जांच

धाता, फतेहपुर, मो. शमशाद । ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया द्वारा ग्राम गुरसंडी ब्लॉक धाता में मंगलवार को बहु-विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं सामान्य रोग विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने शिविर में पहुंचकर निःशुल्क जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श का लाभ उठाया। शिविर के दौरान रक्त परीक्षण, हीमोग्लोबिन जांच सहित विभिन्न जांचें की गईं। चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया के प्रोजेक्ट मैनेजर

कैंप का लाभ उठाते मरीज।

मृत्युंजय पाण्डेय एवं मेडिकल टीम ने शिविर के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को प्रेरित कर सहभागिता सुनिश्चित की। इस अवसर पर हेमंत कुमार, आंगनवाड़ी सहायिका ज्ञानमती सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस स्वास्थ्य शिविर की सराहना की और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का उत्साहपूर्वक लाभ उठाया। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे और शिविरों की मांग की।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages