स्वास्थ्य केंद्र की खामियों पर सख्त निर्देश जारी
सुधार को एक सप्ताह की मोहलत
गंदगी पर भड़के चिकित्सा अधिकारी
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राजापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार दोपहर 12 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की नब्ज टटोली। निरीक्षण के समय तक चिकित्सकों द्वारा 232 मरीजों को परामर्श दिया जा चुका था, वहीं जननी सुरक्षा वार्ड में 06 प्रसूताएँ और एनबीएसयू वार्ड में 02 नवजात भर्ती मिले। अधीक्षक सहित पूरा चिकित्सा व पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहा। सीएमओ ने जेएसवाई वार्ड, स्टालेशन, एक्सरे और पैथोलॉजी कक्ष की जांच की, जहां तक 24 एक्सरे किए जा चुके थे। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत 20 महिला नसबंदी और प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर 32 गर्भवतियों की एएनसी जांच की गई। दवाओं और
![]() |
| सीएचसी राजापुर में जांच करते सीएमओ |
संसाधनों की उपलब्धता पर्याप्त पाई गई। हालांकि, स्वास्थ्य केंद्र की सफाई व्यवस्था सीएमओ के सामने फेल हो गई। उन्होंने अधीक्षक को सख्त चेतावनी देते हुए एक सप्ताह की मोहलत दी कि व्यवस्था दुरुस्त न हुई तो कठोर कार्रवाई होगी। सर्दी को देखते हुए वार्डों में टूटी खिड़कियों की मरम्मत, पर्दे लगाने, बेड सुधारने तथा बेकार सामग्री की नीलामी कराने के भी निर्देश दिए। मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए हीटर, कम्बल और ठहरने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने टीकाकरण की सभी गतिविधियाँ यू-विन पोर्टल पर संचालित करने, पंजीकृत व अपंजीकृत सभी बच्चों का टीकाकरण अभियान पूरा कराने और रिपोर्ट एचएमआईएस पर दर्ज करने के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को भी शत-प्रतिशत पूर्ण कराने को कहा, ताकि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment