रैली के साथ शुरू हुआ लोक अदालत का प्रचार, लोगों को त्वरित न्याय का विकल्प बताया गया - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 5, 2025

रैली के साथ शुरू हुआ लोक अदालत का प्रचार, लोगों को त्वरित न्याय का विकल्प बताया गया

राष्ट्रीय लोक अदालत 13 को 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों पर 05 दिसंबर को चित्रकूट में राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बड़े पैमाने पर जनजागरूकता अभियान शुरू किया गया। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शेषमाणि, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी पद्माकरमणि त्रिपाठी, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राकेश कुमार यादव और एससी-एसटी एक्ट के विशेष न्यायाधीश एवं नोडल अधिकारी राममणि पाठक ने संयुक्त रूप से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में अग्रणी बैंक के सहयोग से प्रचार वाहन तथा एक इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कर्वी नगर के विभिन्न मार्गों पर मार्च करते हुए 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक

आगामी लोक अदालत को लेकर रैली में जागरुक करते अधिकारीगण 

अदालत का संदेश ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव वर्णिका शुक्ला ने बताया कि लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के मामलों का निस्तारण किया जाएगा। लोक अदालत में सुलह होने पर कोर्ट फीस वापस मिलती है, खर्च कम होता है और मुकदमेबाजी का बोझ घटता है। इस अवसर पर पाक्सो कोर्ट की विशेष न्यायाधीश रेनू मिश्रा, अपर जिला जज नीरज श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद भारती, सिविल जज सचिन कुमार दीक्षित, इला चौधरी, सैफाली यादव, न्यायिक मजिस्ट्रेट अंजलिका प्रियदर्शिनी, बैंक अधिकारी, अधिवक्ता तथा पैरालीगल वॉलंटियर्स उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages