जिलाधिकारी ने कालिंजर किले के समीप रोडवेज बस स्टैंड की जमीन का किया स्थलीय निरीक्षण
बांदा, के एस दुबे । प्राचीन दुर्ग कालिंजर के समीप रोडवेज बस स्टैंड निर्माण के लिए चिन्हित की गई जमीन का शुक्रवार को जिलाधिकारी जे. रीभा ने निरीक्षण किया। उन्होंने परिवहन निगम एआरएम को अवशेष पड़ी जमीन की रजिस्ट्री कराने और कार्यदाई संस्था को निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि जल्द से जल्द रोडवेज बस स्टैंड बनाकर तैयार किया जाए ताकि इलाकाई लोगों को परिवहन सेवा का लाभ मिल सके। कालिंजर दुर्ग के समीप परिवहन निगम का बस स्टैंड तैयार हो जाने के बाद मध्य प्रदेश में भी परिवहन सेवा संचालित किए जाने की मंशा उच्चाधिकारियों ने पाल रखी है। इसको मूर्त रूप देने के लिए कालिंजर दुर्ग के नजदीक परिवहन निगम का
![]() |
| रोडवेज बस स्टैंड निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण करतीं डीएम जे. रीभा |
बस स्टैंड बनाया जाना है। वहां पर जमीन भी चिन्हित कर ली गई थी, लेकिन जमीन का कुछ हिस्सा परिवहन निगम की लापरवाही की वजह से रजिस्ट्री नहीं हो सका था। पूरी जमीन न मिलने के कारण कार्यदाई संस्था ने निर्माण कार्य शुरू करने से मना कर दिया था। कहा था कि जब तक बाकी जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई जाती, तब तक वह निर्माण कार्य शुरू नहीं करेगी। शुक्रवार को जिलाधिकारी जे. रीभा ने अधिकारियों के साथ रोडवेज बस स्टैंड के लिए चिन्हित जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद रहे परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश बाबू को निर्देश दिए कि बस स्टैंड के लिए चिन्हित अवशेष जमीन की रजिस्ट्री जल्द कराएं, ताकि कार्यदाई संस्था काम शुरू कर सके। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि समय से काम शुरू करते हुए पूरा किया जाए, ताकि परिवहन निगम की बसों का संचालन किया जा सके। इस दौरान परिवहन निगम के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment