पीआरडी ने मनाया 77वां स्थापना दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ प्रदर्शन
बांदा, के एस दुबे । युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में पीआरडी ने अपना 77वां स्थापना दिवस पुलिस लाइन ग्राउंड में आकर्षक कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं के साथ मनाया। मुख्य अतिथि एवं अपर एसपी ने सभी पीआरडी जवानों को कर्तव्य निष्ठा व अनुशासन का पाठ पढ़ाया और मान प्रणाम स्वीकार किया। पुलिस लाइन के ग्राउंड में पीआरडी द्वारा मनाए गए 77वें स्थापना दिवस समारोह में विभगीय निर्देशानुसार परेड का वृहद आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के सभी विकास खण्डों के पीआरडी स्वयंसेवक शामिल हुए। मुख्य अतिथि एवं अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने परेड का मान प्रणाम स्वीकार किया। परेड में टोली नं0-02 प्रथम, टोली नं0-
![]() |
| परेड में अव्वल आई टोली शील्ड के साथ। |
01 द्वितीय एवं टोली नंबर तीन तृतीय स्थान पर रही। मुख्य अतिथि एएसपी शिवराज ने विजेता टोलियों एवं खेलकूद में भाग लेने वाले विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान आयोजित खेलकूद की विधाओं में रस्साकसी व बालीवॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। मुख्य अतिथि ने सभी पीआरडी स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए डयूटी के प्रति सदैव कर्तव्यनिष्ठ एवं अनुशासन में रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर बेलास यादव (प्रतिसार निरीक्षक), जितेन्द्र कुमार प्रजापति (क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्राविद अधिकारी विकास खण्ड-महुआ), सतीश कुमार (क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्राविद अधिकारी विकास खण्ड-बबेरू), अरूण कुमार द्विवेदी एवं पीटीआई ओमप्रकाश यादव, संजय मिश्रा, तारकेश्वरी मुखर्जी, शिवदत्त द्विवेदी, उमेश कुमार चक्रवर्ती आदि उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment