बरगढ़/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ में गुरुवार को शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रवेशित छात्रों के लिए फ्रेशर फंक्शन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य संतोष कुमार वैश्य द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजन से हुआ। छात्रों ने सरस्वती गीत, नृत्य और गायन सहित विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। प्रथम वर्ष के छात्रों ने अपना परिचय दिया और इसके पश्चात उन्हें मिस्टर और मिस फ्रेशर का खिताब प्रदान किया गया। इसके अलावा, संयुक्त प्रवेश परीक्षा और पिछले वर्ष के सर्वश्रेष्ठ छात्रों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित
![]() |
| फ्रेशर फंक्शन में पुरस्कार और मेडल के साथ सर्वश्रेष्ठ छात्रगण |
किया गया। मंच का संचालन द्वितीय और अंतिम वर्ष के छात्रों ने किया। कार्यक्रम में व्याख्याता और स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया। प्रधानाचार्य ने छात्रों को उनके सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएँ दी। फ्रेशर फंक्शन में छात्राओं और छात्रों की प्रतिभा, ऊर्जा और उत्साह का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिससे यह समारोह यादगार और उत्साहपूर्ण बना।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment