सीएचसी रामनगर के औचक निरीक्षण में खुली खामियां, एक्स-रे टेक्नीशियन न होने पर उठे सवाल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 11, 2025

सीएचसी रामनगर के औचक निरीक्षण में खुली खामियां, एक्स-रे टेक्नीशियन न होने पर उठे सवाल

निरीक्षण में कई अनियमितताएं उजागर 

सीएमओ ने तय की नई गाइडलाइन 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सीएचसी रामनगर में गुरुवार को हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी चित्रकूट के औचक निरीक्षण ने स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक तस्वीर सामने ला दी। जहां ओपीडी में 162 मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया, वहीं जननी सुरक्षा वार्ड और एनबीएसयू वार्ड की व्यवस्था भी जांची गई। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक सहित चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद मिले, पर कई कमियों ने प्रशासन को चौकन्ना कर दिया। सबसे गंभीर स्थिति डिजिटली एक्स-रे मशीन की पाई गई, जो नियमित रूप से संचालित नहीं हो पा रही है। अधीक्षक के अनुसार, टेक्नीशियन न होने से मशीन 24 घंटे नहीं चल पाती। इस पर सीएमओ ने दो पैरामेडिकल स्टाफ को चिन्हित कर प्रशिक्षित करने के आदेश दिए, ताकि मरीजों को रात-दिन एक्स-रे सुविधा मिल सके।

रामनगर सीएचसी के निरीक्षण में मौजूद सीएमओ 

निरीक्षण में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत आयोजित नसबंदी कैंप की भी समीक्षा हुई, जिसमें 54 महिलाओं का पंजीकरण किया गया था। सीएमओ ने निर्देशित किया कि ऑपरेशन के बाद महिलाओं को कंबल, बेड और दवाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा घर भेजने से पहले एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित हो। सफाई व्यवस्था, टूटी खिड़कियों, वार्डों के गंदे गद्दों और निष्प्रयोज्य सामग्री का ढेर भी सवालों में रहा। सीएमओ ने सर्दी को देखते हुए वार्डों में हीटर, कंबल और तीमारदारों के लिए ठहरने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही यू-विन पोर्टल पर टीका उत्सव की सभी गतिविधियों, पुराने बच्चों का लंबित टीकाकरण, अपंजीकृत बच्चों का पंजीकरण और आयुष्मान कार्ड के शत-प्रतिशत निर्माण को प्राथमिकता में रखने के निर्देश दिए गए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages