आदर्श व्यापार मंडल की युवा जिला कमेटी का विस्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 29, 2025

आदर्श व्यापार मंडल की युवा जिला कमेटी का विस्तार

कार्यालय का मनाया पहला वार्षिकोत्सव

फतेहपुर, मो. शमशाद । आदर्श व्यापार मंडल संपूर्ण भारत गर्ग गुट के युवा जिला कार्यालय का प्रथम वार्षिकोत्सव सोमवार को उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन युवा जिलाध्यक्ष मो0 इमरान के नेतृत्व में किया गया। जिसमें युवा जिला कमेटी के विस्तार के साथ संगठनात्मक समीक्षा बैठक भी आयोजित हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष अभिनव यादव एवं जिला महामंत्री अमित शरण बॉबी उपस्थित रहे। बैठक में नवगठित युवा जिला कमेटी के पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र व आई-कार्ड प्रदान किए गए। इस दौरान संगठन के बीते एक वर्ष के कार्यों की समीक्षा की गई। निर्णय लिया गया कि जिले भर में वार्ड अध्यक्षों एवं कस्बा अध्यक्षों

युवा जिला कमेटी का विस्तार कर स्वागत करते साथी।

का गठन कर संगठन को और अधिक मजबूत किया जाएगा। इस अवसर पर युवा जिला अध्यक्ष अनीस खान, युवा जिला महामंत्री इमरान खान, युवा जिला उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन, युवा जिला उपाध्यक्ष आमिर खान, युवा जिला उपाध्यक्ष अंकुश, युवा जिला उपाध्यक्ष खुर्शीद आलम, युवा जिला उपाध्यक्ष जुबैर, युवा जिला प्रचार मंत्री, युवा जिला सोशल मीडिया प्रभारी आदिल खान, युवा जिला मीडिया प्रभारी, युवा संगठन मंत्री हसन आलम, युवा कार्यकारिणी सदस्य सलमान खान, दिलशाद बाबा, फैजुल खान, हामिद रहमान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कार्यालय प्रबंधक आहिल की भी सक्रिय भूमिका रही। बैठक के अंत में सभी पदाधिकारियों ने संगठन के विस्तार, व्यापारियों की समस्याओं के समाधान एवं युवाओं की सक्रिय भागीदारी को लेकर पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया। समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages