वीर सपूतों की पुण्यतिथि कांग्रेस ने बलिदान दिवस के रूप में मनाई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 19, 2025

वीर सपूतों की पुण्यतिथि कांग्रेस ने बलिदान दिवस के रूप में मनाई

वीर सपूतों के चित्रों पर किया गया माल्यार्पण, अर्पित किए श्रद्धा सुमन

बांदा, के एस दुबे । मां भारती के वीर सपूत काकोरी एक्शन ट्रेन के महानायक पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, ठाकुर रोशन सिंह जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में जिला कांग्रेस कार्यालय स्टेशन रोड में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित की अध्यक्षता में वीर सपूतों के चित्रों पर माल्यार्पण कर मनाई गई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत माता के तीनों लाल उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में जन्में ब्रिटिश हुकूमत की कार्यशैली से अत्याधिक दुखी होकर शस्त्र मुहैया होने पर कानपुर के निकट काकोरी में पहुंचकर अंग्रेजों द्वारा ट्रेन से भेजा जा रहे खजाने को लूटा और उससे सक्रिय क्रांतिकारियों को शस्त्र मुहैया कराने का काम किया गया, ब्रिटिश सरकार ने इनकी गिरफ्तारी के लिए जगह

कांग्रेस कार्यालय में मौजूद कांग्रेस पदाधिकारी।

जगह छापा मारा गया और इनकी गिरफ्तारी की गई, प्रदेश के विभिन्न जिलों में बन्द मां भारती के वीर सपूतों को फांसी दे दी गई, ऐसे क्रांतिवीरों का राष्ट्र सदैव श्रणी रहेगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कार्यालय मंत्री शिवबली सिंह ने कहा कि ऐसे ही क्रांतिकारियों के त्याग और बलिदान के बदौलत आज प्रत्येक देशवासी खुली हवा में सांस ले रहा है, हमारा दायित्व बनता है कि हम उनके सपनों का भारत बनाने के लिए सदैव तत्पर रहें। इस अवसर पर जिला महामंत्री / मीडिया प्रभारी सत्यप्रकाश द्विवेदी एडवोकेट, कंट्रोल रूम प्रभारी बी लाल भाई, कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार द्विवेदी, राजबहादुर गुप्ता, केपी सेन, शब्बीर सौदागर, बलबीर सिंह, नाथूराम सेन, सुखदेव गांधी, मेहंदी हसन आदि प्रमुख कांग्रेस जन उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages